सांकरा - गुलाबी गैंग महिला समूह के द्वारा सांकरा में अवैध महुआ शराब बिक्री के विरोध में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। सांकरा थाना अंतर्गत गांवों में महुआ से बनी शराब की अवैध रूप से बिक्री जोरों पर है। अवैध शराब बिक्री से आज की युवा पीढ़ी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। गांव गांव में अवैध शराब बिक्री से अशांति का माहौल है।आये दिन मार-पीट, चोरी, बलात्कार, हत्या जैसी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।यहां तक कि सावित्रीपुर में तैंतीस जवान बहुओं की मांग की सिंदूर मिट गया। नारायणपुर ,धरमपुर,पिपरौल आदि गांव से महिला ज्योति टंडन के नेतृत्व में थाना पहुंचकर इसे रोकने ठोस पहल करने कहा और वहां से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया ।
गौरतलब है कि अवैध शराब बिक्री को लेकर पिथौरा तहसील कार्यालय में सूचना दे दी गई थी परंतु आज ज्ञापन लेने तहसीलदार नहीं पहुंचे । गुलाबी गैंग ने आरोप लगाया है कि शराब कोचियों के द्वारा शासन प्रशासन के अधिकारियों से मिली भगत होने की बात कही जा रही है तभी तो शासन-प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह से कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही नहीं होती है तो इसके लिए जिले के पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे । गुलाबी गैंग ने मांग की है कि अवैध शराब बिक्री तत्काल बंद किया जावे। उक्त कार्यक्रम में
संयोजक -ज्योंति टंडन , रामप्रसाद क्लेथ,किरण सोना , दासरथी चौहान ,क्षेमानंद पटेल सहित भारी संख्या में सदस्य शामिल हुए।