किरंदुल एवम बचेली रेल्वे दोहरीकरण कार्य में लगे वाहनो को तोड़फोड़ एवं आगजनी करने की घटना में शामिल 02 माओवादी गिरफ़्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 22, 2024

किरंदुल एवम बचेली रेल्वे दोहरीकरण कार्य में लगे वाहनो को तोड़फोड़ एवं आगजनी करने की घटना में शामिल 02 माओवादी गिरफ़्तार

 


 


                      

दंतेवाडा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 22.03.2024 को  डीआरजी (DRG),बस्तर फाइटर(BFR) दंतेवाड़ा,थाना किरन्दुल एवं सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी जी, एफ एवं यंग प्लाटून (YP)कमारगुड़ा का संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु थाना किरन्दुल क्षेत्र के ग्राम परलागट्टा,बैनपल्ली एवं बैंगपाल की ओर रवाना हुये थे कि ग्राम परलागट्टा के बीच जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिसमें 02 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम *पोदिया उर्फ अजय पुनेम पिता सन्नु पुनेम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गोरगेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर जो पीड़िया पंचायत मिलिशिया सदस्य एवं सोना लेकाम पिता स्व0 भीमा लेकाम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीड़िया लेकामपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर जो ग्राम पीड़िया भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर* के पद पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना बताये व वर्ष 2023 थाना किरन्दुल एवं बचेली के बीच रेल्वे दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन वाहन को तोड़फोड़ कर आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताये। जिन्हे थाना किरन्दुल के अप0 क्रं0 30/2023 धारा 147, 148, 149, 435 भादवि0 एवं 13(1) 38(1) 39(2) विविक्रिनिअधि0 पंजीबद्ध होने से विधिवत रूप से गिरफ्तार कर आज दिनांक 22.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


◾उपरोक्त कार्यवाही में डीआरजी (DRG),बस्तर फाइटर(BFR) दंतेवाड़ा सीआरपीएफ़ 231 वाहिनी के  यंग प्लाटून (YP)की विशेष भूमिका रही।

Post Bottom Ad

ad inner footer