900 वर्ष बाद भद्रकाली माता का छत्र पहुंचा फागुन मंडई दंतेवाड़ा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 22, 2024

900 वर्ष बाद भद्रकाली माता का छत्र पहुंचा फागुन मंडई दंतेवाड़ा

 


दंतेवाड़ा फागुन मंडई में जिला बीजापुर भोपालपटनम से 18 किलोमीटर दूर इंद्रावती नदी एवं गोदावरी नदी के संगम पर स्थित भद्रकाली माता का छत्र आज संध्या आज संध्या में फागुन मंडई में सम्मिलित होने दंतेवाड़ा पहुंचा ।जहां पर भक्तों द्वारा  जगह-जगह माता भद्रकाली की छात्रा का पूजा अर्चना विभिन्न सामाजिक समुदाय द्वारा किया गया।  माता भद्रकाली पीठ के  प्रधान पुजारी स्वामी प्रेम स्वरूपानंद महाराज ने बताया कि जब भगवान श्री राम वनवास के दौरान दंडकारण्य से गुजरे थे तब इंद्रावती नदी और गोदावरी नदी संगम स्थित  भद्रकाली माता पीठ पर पूजा अर्चना की गई थी और भगवान यहां पर चार माह विश्राम किए थे। बस्तर के पूर्व महाराजा अन्नम देव द्वारा भी संगम पर स्थित भद्रकाली पीठ पर कई बार पूजा अर्चना की गई थी ।भद्रकाली पीठ के भक्तों की इच्छा थी कि माता भद्रकाली का छात्र को मां दंतेश्वरी फागुन मेले में ले जाया जाए भक्तों का सम्मान करते हुए छात्र को फागुन में ले में दंतेवाड़ा लाया गया है।                                         

Post Bottom Ad

ad inner footer