दंतेवाड़ा मिनी स्टेडियम में भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद कांग्रेस के 400 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल हुए
दंतेवाड़ा-मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने पूरी टीम के साथ दंतेवाड़ा मिनी स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संबोधन में कहा कि 370 धारा को हटाने को असंभव मानते थे और कहते थे कि खून-खराबा होगा लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने बगैर किसी विवाद के इस धारा को हटा दिया ।इसलिए देश के प्रधानमंत्री को 370 सीटें देने लोकसभा के उम्मीदवार महेश कश्यप को अपना बहुमूल्य वोट देवें । केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ प्रदेश की जनता को भी होगा। मोदी सरकार को तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ में लाना है। इसके पूर्व बस्तर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी ने कहा कि मैं एक सामान्य किसान का बेटा हूं ।मुझे लोकसभा का टिकट दिया गया है ।सिर्फ भाजपा में यह संभव है । चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन जाता है ।हम प्रदेश-सहित देश को कांग्रेस मुक्त बनाने जा रहें हैं और यह सपना साकार होने जा रहा है ।दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ0पी0चौधरी ने भावुकता से भाषण देते कहा कि दंतेवाड़ा की धरती से विशेष लगाव है ।ढाई साल के यहां मेरा कार्यकाल जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय रहा ।और इसे मैं मोक्षकाल मानता हूं ।