बसना -नगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में श्रीराम जानकी मंदिर समिति की एक आवश्यक बैठक रखी गई । श्रीराम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल विधायक बसना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में होली पर्व को लेकर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर रुपरेखा तैयार किया गया। जिसमें होली पर्व के दिन प्रातः 09 बजे हर्बल गुलाल और फूलों फूलों की होली, श्री कृष्ण जी की बारात के साथ श्रीराम जानकी मंदिर परिसर राधाकृष्ण मंदिर से ढोल नगाड़े,घंट पार्टी कीर्तन दल के साथ निकालकर मुख्य मार्ग होते हुए विधायक निवास नीलांचल भवन में पहुंच कर कार्यक्रम का समापन होगा। होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई जायेगी। इस दौरान नीलांचल भवन में समस्त जनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।इस अवसर पर बसना विधायक के गरिमामयी उपस्थिति मे मंदिर परिसर में शाम 04 बजे होली मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा। हर्बल गुलाल, फुलों की व्यवस्था, ढोल नगाड़े व कीर्तन दल का दायित्व जयनारायण अग्रवाल एवं सोनू श्रीवास्तव को सौंपा गया तथा हिन्दू नववर्ष को भव्य रुप से मनाने के लिये श्रीराम जानकी मंदिर परिसर को रंग रोगन किया जा रहा है। नगर को भगवा ध्वज एवं तोरण पताका से सजाया जावेगा। रामनवमी के अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर में अखंड रामायण पाठ एवं अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन 16 एवं 17 अप्रैल को सम्पन्न किया जावेगा।जिसका दायित्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल को सौंपा गया।
उक्त बैठक में संरक्षक आनंद मदनानी, राधे अग्रवाल, अशोक जोशी, सचिव अभय धृतलहरे, कार्यकारी अध्यक्ष तरूण दास,कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य बलदेव मिश्रा,रमेश कर, जयनारायण अग्रवाल, गजेन्द्र साहू, सुमित अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,विकास वाधवा, निर्मल दास, संजय अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, अभिमन्यु जायसवाल, पुरूषोत्तम पटेल, भरत अग्रवाल,श्याम लाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, जयंत चौहान, जगदीश सोनी, प्रेम सिंह बरिहा,वीरु पेंटर,अमृत चौधरी, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आकाश सिन्हा, पुरोहित किशोर महाराज, सुमन्त महाराज, संदीप महाराज आदि प्रमुख जन उपस्थित रहे।