आदिम आखेट की परम्परानुसार आज संपन्न हुआ ’’लमहा मार’’ नृत्य
दंतेवाड़ा, 20 मार्च 2024। दक्षिण बस्तर की प्रसिद्ध फागुन मंडई के पाचंवा दिन आज पंचम पालकी माई जी की मंदिर से नारायण मंदिर पहुंचकर परंपरानुसार विधिवत पूजा-अर्चना एवं अन्य रस्म अदायगी के पश्चात् देर शाम वापस मंदिर पहुंचेगी तत्पश्चात् आदिम आखेट नृत्यों की परम्परा में ’’लमहा मार’’ नृत्य का आयोजन होगा। जिसमें खरगोशों के आखेट की आदिम परम्परानुसार नृत्य गान द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। 9 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के छठवें दिन षष्टम पालकी के साथ कल ’’कोडरीमार’’ की रस्म परम्परानुसार आयोजित की जाएगी।