जिला प्रतिनिधि भुनेश्वर ठाकुर
*आदर्श मतदान केन्द्रों में टेंट व्यवस्था, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा
दंतेवाड़ा, 01 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भू-तल स्थित सभाकक्ष में नोडल अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री जयंत नाहटा के द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के अतंर्गत जिले में स्थापित 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 06 युवा मतदान केन्द्र एवं 10 संगवारी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत व्यवस्था एवं मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि आर्दश मतदान केन्द्रों में से हर ब्लाक में तीन-चार मतदान केन्द्रों का विशेष रूप से चिन्हाकिंत करने के लिए स्वागत द्वार, सैल्फी पांईट और आकर्षक टेंट व्यवस्था की जाए। साथ ही प्रत्येक आदर्श मतदान केन्द्रों में प्रसाधन केन्द्र, पेयजल व्यवस्था, छायादार सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में इसके अलावा मरम्मत की आवश्यकता वाले मतदान केन्द्रों, विद्युत विहीन मतदान केन्द्रों की जानकारी चाही गयी और एक-दो दिवस के अंदर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय कि जिले में 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र, चितालूर प्राथमिक शाला चितालूर में, 06 युवा मतदान केन्द्र, के तहत दन्तेवाड़ा शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा होंगे