मास्टर ट्रेनर द्वारा माइक्रो आब्जर्वर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 4, 2024

मास्टर ट्रेनर द्वारा माइक्रो आब्जर्वर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न



जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर



*चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका, हर गतिविधि पर रखें पैनी नजर-मास्टर ट्रेनर*

 

दंतेवाड़ा 03 अप्रैल 2024। आगामी होने जा रहे लोकसभा मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराए जाने हेतु माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रथम एवं द्वितीय पाली में जिला कलेक्ट्रेट के डंकिनी सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मतदान केन्द्र में मतदान से पूर्व, मतदान के दिन तथा मतदान समाप्ति के बाद होने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने अवगत कराया कि निर्वाचन में सकुशल मतदान संपन्न कराने में मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य किया जाना है और सभी माइक्रो आब्जर्वर का दायित्व है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जा सके। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका आंख, कान, नाक जैसी हैं, इसलिए सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। प्रशिक्षण के दौरान दिये गये। जानकारी का अच्छे से अध्ययन करें। इसी तरह प्रशिक्षण में मॉक पोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट क्लियर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये।

Post Bottom Ad

ad inner footer