बसना - बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिछिया टांड़ा पारा में त्रिदिवसीय अखंड रामायण कथा का आयोजन दिनांक 19 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19/04/2024 को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलशयात्रा के पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों से पधारे रामचरित मानस मंडलियों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र जी के जीवन चरित्र पर आधारित श्रीराम भजन गायन व कथा का वाचन किया जायेगा। ग्राम वासियों के द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।
बता दें कि दिनांक 19 अप्रैल को तोरण द्वार मानस परिवार झलप, सांवरिया मानस परिवार छतौद तिल्दा, शीतला मानस परिवार डोंगरीपाली, दिनांक 20 अप्रैल को आराधना मानस परिवार गूल्लू आरंग, रागिनी मानस परिवार ओडेकेरा जैजेपुर, तुलसी मानस मंडली सांई सराईपाली, शारदा मानस परिवार भरदागोड़ राजनांदगांव,शिवम मानस परिवार चरीपड़ा दियानडबरी,श्री परमेश्वर मानस परिवार सेमरतरा राजिम और दिनांक 21 अप्रैल को सुर संजना मानस परिवार धमतरी, श्रीराम मानस परिवार खलना नवापारा उड़ीसा, आंचल मानस परिवार रिकोकला सपोस के द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति दी जायेगी। दिनांक 21 अप्रैल को पूर्णाहूति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।क्षेत्र के सभी श्रीराम भक्तों को आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी भोजराज नायक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।