महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना देने का वादा और भरवाया जा रहा फार्म झूठा और फर्जी : अनिल अग्रवाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 17, 2024

महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना देने का वादा और भरवाया जा रहा फार्म झूठा और फर्जी : अनिल अग्रवाल

 


 


बसना -भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल बसना ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना देने का वादा और उसके लिए भरवाये जा रहे फार्म को झूठा और फर्जी बताया है। कांग्रेस द्वारा महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना देने के नाम पर जो फार्म भरवाया जा रहा है वह सिर्फ महज दिखावा है।


  मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि एक लाख रुपये सालाना देने के नाम पर कांग्रेस के लोगों द्वारा भराये जा रहे फार्म को यह माना है कि जो फॉर्म भरवाया जा रहा हैं, वह फर्जी है। कांग्रेस ने सरकार बनने पर एक लाख रुपये देने घोषणा की है।अनिल अग्रवाल  ने कहा कि दरअसल इन दिनों कांग्रेस के पास कोई मुद्दा उठाने क़ो नहीं बचा तो वह केवल जनता क़ो भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। पिछले कई दिनों से सब देख रहे हैं कि कांग्रेस के नेता गली-गली जाकर महिलाओं क़ो भ्रमित कर रहे हैं और एक लाख रुपये के नाम पर महिलाओं से फॉर्म भी भरवा रहे हैं। जो कांग्रेस के नेता ये फॉर्म भरवा रहे हैं, वह भी फर्जी है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि जनता ऐसे फर्जी लोगों क़ो विधानसभा चुनाव में करारा सबक सिखा चुकी हैं और अब लोकसभा चुनाव में भी सबक सिखाने जा रही है। भाजपा सरकार निश्चित रूप से बनेगी और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Post Bottom Ad

ad inner footer