्
बसना -बसना पुलिस के द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इधर शराब बिक्री करने वाले कोंचिओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मुखबिर से सूचना के आधार पर एक व्यक्ति तोषगांव से बेल्डीपठार जाने रोड किनारे ग्राम बेल्डीपठार के पास अवैध शराब महुआ का बिक्री हेतु रखा है। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौका ग्राम बेल्डीपठार में जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम 02. नंदकुमार मिरी पिता सुन्दरलाल मिरी उम्र 32 साल साकिन बेल्डीपठार थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 20-20 लीटर वाली सफेद रंग की जरकीन में भरी हुई 20-20 लीटर कुल 40 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 8000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही बसना पुलिस के द्वारा की गई।