*लोकसभा निर्वाचन-2024
*निर्वाचन से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु मो.न.7647042507 से किया जा सकता है सम्पर्क
दंतेवाड़ा 02 अप्रैल 2024। आज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.जे. गणेशन (आइ.ए.एस 2009) एवं पुलिस ऑर्ब्जवर श्री रामकिशुम (आई.पी.एस. 2010) का प्रवास जिले में हुआ इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय में निर्वाचन नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली साथ ही उनके द्वारा डाइट परिसर स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। आमजनो के सम्पर्क हेतु डॉ.जे. गणेशन का मोबाईल नम्बर 7647042507 जारी किया गया है, इसी प्रकार पुलिस प्रेक्षक श्री रामकिशुम का मोबाईल नम्बर 7647042502 है, और इसके अलावा निर्वाचन से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु जगदलपुर के सर्किट हाउस में स्थापित अस्थाई कार्यालय में उनसे प्रातः 10 से 11 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।