खाद्य विभाग के बड़े बाबू छबिलाल चौहान का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया * जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने दी बधाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 2, 2024

खाद्य विभाग के बड़े बाबू छबिलाल चौहान का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया * जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने दी बधाई


 


सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- यूं तो शासकीय कार्यालय में व्यवस्था होने के बाद भी अधिकारी किसी कर्मचारी का ख्याल रख पाते ,कार्यालय में यदि जन्मदिन मनाये तो जरा सोचियेगा उस कर्मचारी के लिए वो दिन कितनी ख़ुशी का दिन होगा आप को बता दे कि एक कर्मचारी हमेशा अपने कार्य को लेकर हर कार्यों में आगे रहकर अपना शत प्रतिशत सेवा देते रहते है जिसमे कई जिमेदारीयो को बखूबी निभाते रहे  है जिसके चलते उनको अपना  जन्मदिन याद नही रह पाता अब ऐसे में कोई उनका अधिकारी उनको बधाई दे करके दरअसल सारंगढ बिलाईगढ़ के खाद्य अधिकारी जिन्होंने अपने स्टाफ का ख्याल रखते अपने विभाग के बड़े बाबू छबिलाल चौहान का जन्मदिन पूरे स्टाप के साथ केक काटकर मनाया। इस दौरान जिले के F.O. एवं D.M.O. फूड इंस्पेक्टर ऑपरेटर सभी ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिए सब ने अपनी अपनी खुशी भी जाहिर किये जिन्हें देख बड़े बाबू जी ने भी सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer