*लोकसभा निर्वाचन-2024
दंतेवाड़ा 02 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत आज मंगल भवन बचेली में मास्टर ट्रेनर के द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्ति के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव के दौरान उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। इसके तहत माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर किये जाने वाले कार्य, प्रशिक्षण में मौजूद माइक्रो ऑब्जर्वर्स को ईवीएम संचालन, वीवीपैट के साथ-साथ संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के व्यवहारिक व तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर ने इस दौरान कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण को भली भांति समझ कर सभी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त कर लेवें साथ ही उन्हें निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार ही कार्य किया जाना है। इसलिए अपने कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। निष्पक्ष कार्य करने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखने का भी काम माइक्रो ऑब्जर्वर ही करेंगे।