बसना - महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सरिता साहू के द्वारा बसना क्षेत्र के गांव गांव में जाकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी न्याय की गारंटी को बता रही हैं।
बता दें कि विगत दिनों पिरदा, पथरला,कोटगढ,जोगीददादर,लिमदरहा,झगरेनडीह,आरंगी,जाडामुडा के अलावा विभिन्न गांवों में जाकर माताओं-बहनों, युवा वर्ग सभी को राहुल गांधी के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी महिलाओं प्रति वर्ष एक लाख रुपये याने प्रति माह 8333 रूपये दी जायेगी। बेरोज़गारी को खत्म कर युवाओं को रोजगार देने की गारंटी है। सरिता साहू के द्वारा जन संपर्क से कांग्रेस के पक्ष में महिलाओं का आकर्षण देखने को मिल रहा है। महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव,घर घर जाकर ताम्रध्वज साहू के पक्ष में वोट देने की अपील कर आशिर्वाद मांगा जा रहा है।