बसना- विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने मंगलवार को बसना विधानसभा मण्डल गढफुलझर के ग्राम बरोली और केंवटापाली में जनसंपर्क करते हुए मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रहित में लिए गए अनेक फैसलों को विस्तार से बताते हुए उपलब्धियों को गिनाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी देवतुल्य जनता ने जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद दिया और ऐतिहासिक जीत दिलाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में अहम योगदान दिया। ठीक उसी प्रकार हमारे नरेन्द्र मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने आप सभी का आशीर्वाद जरुरी है। प्रदेश के विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में मोदी की गारंटी के तहत 18 लाख परिवारों को आवास योजना का लाभ, किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक मातृ-शक्तियों के खातों में 10 मार्च को एक एक हजार रुपए जमा कराए गए,कई पंचायतों के लिए करोड़ो रुपये का विकास कार्य की स्वीकृति इत्यादि जनहित कार्य किये जा रहे हैं।आज भारत के प्रत्येक नागरिक को किसी न किसी रूप में केंद्र के भाजपा सरकार मोदी सरकार के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा भारत वो मुकाम हासिल किया है जिससे विश्व के सभी देश भारत से मित्रता करने,भारत के साथ व्यापार करने के लिए आगे आकर हाथ मिला रहे हैं।दुनिया आज भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए तैयार है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले तीसरे कार्यकाल में देश दोगुना रफ्तार से विकास करेगा। भाजपा राजनीति से उपर उठकर राष्ट्रनीति राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है। भाजपा उन योजनाओं व फैसलों को महत्वपूर्ण मानता है जिससे भारतवर्ष व समस्त भारतीयों का हित हो। भाजपा परिवार के प्रत्येक सदस्य सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं।
जनसंपर्क कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष माधव साव, उपाध्यक्ष सुंदरमणी मिश्रा,मण्डल महामंत्री प्रहलाद साहू,बूथ अध्यक्ष ऋषिकेश साव, शक्ति केंद्र प्रभारी योगेश साहू, ग्राम गौंटिया चयाराम साव,ग्राम प्रमुख केशव साहू,जिला पंचायत सदस्य वृन्दावती पाण्डे,जनपद सदस्यगण प्रेमबाई साव, राजेश गडतिया, सरपंच मालती साव, सरपंच बिरेंद्र चौहान, विधायक जनसंपर्क कार्यालय गढफुलझर प्रभारी हरजिंदर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भोजकुमार साव, कमलेश साव, हेमचंद साव, गजानंद पांडे,सुफल साव, मानिकराम साव, आनंद वैष्णव, देवानंद साव, विनोद दिवान, राजेन्द्र साहू, रोशन साव, लक्ष्मण साव, विकास चंद्र साव, टंकेश्वर साव, उमेश साव,बसंत साव, लोकनाथ साव, जानकी प्रसाद साव,भरत राजपूत सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।