कोलता समाज किसी पार्टी विशेष को समर्थन नहीं करती - गिरधारी साहू - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 24, 2024

कोलता समाज किसी पार्टी विशेष को समर्थन नहीं करती - गिरधारी साहू



बसना - संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू ने वीडियो जारी कर कहा है कि बाबा विशासहे कुल कोलता समाज सभी पार्टियों का सम्मान करती है। किसी एक पार्टी विशेष का समर्थन नहीं करती है। कोलता समाज के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा किसी एक पार्टी विशेष को समर्थन करने की बात सोशल मीडिया में जारी किया है उसका मैं खंडन करता हूं। कोलता समाज के सम्माननीय मतदाता भाईयों, माताओं-बहनों एवं समाज के बुध्दिजीवी वर्गों से सादर निवेदन करते हुए अपील करता हूं कि वोट देने का अधिकार आपकी स्वतंत्रता है।आप निष्पक्ष निर्भीक होकर  लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अवश्य मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Post Bottom Ad

ad inner footer