बसना - संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू ने वीडियो जारी कर कहा है कि बाबा विशासहे कुल कोलता समाज सभी पार्टियों का सम्मान करती है। किसी एक पार्टी विशेष का समर्थन नहीं करती है। कोलता समाज के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा किसी एक पार्टी विशेष को समर्थन करने की बात सोशल मीडिया में जारी किया है उसका मैं खंडन करता हूं। कोलता समाज के सम्माननीय मतदाता भाईयों, माताओं-बहनों एवं समाज के बुध्दिजीवी वर्गों से सादर निवेदन करते हुए अपील करता हूं कि वोट देने का अधिकार आपकी स्वतंत्रता है।आप निष्पक्ष निर्भीक होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अवश्य मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
Post Top Ad
Wednesday, April 24, 2024
Home
Unlabelled
कोलता समाज किसी पार्टी विशेष को समर्थन नहीं करती - गिरधारी साहू
कोलता समाज किसी पार्टी विशेष को समर्थन नहीं करती - गिरधारी साहू
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)