नन्हे परिंदे पातररास दंतेवाड़ा के बच्चों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 3, 2024

नन्हे परिंदे पातररास दंतेवाड़ा के बच्चों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम



जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर


 

दंतेवाड़ा 02 अप्रैल 2024। भारत सरकार द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 20 जनवरी 2024 को आयोजित परीक्षा में जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के जवाहर नवोदय चयन पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र नन्हे परिंदे पातररास दंतेवाड़ा के 49 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है। समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित संस्था नन्हे परिंदे पातररास दंतेवाड़ा में कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार विश्वरंजन के विशेष मार्गदर्शन में संचालित इस संस्था के बच्चों ने नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा वर्ष 2024 में अपना स्थान बनाया है। ज्ञात हो कि इस संस्था में दंतेवाड़ा जिले के दूरस्थ अंचल के बच्चों का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन कर कक्षा 5वीं के अध्ययन के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय, उत्कर्ष योजना,सैनिक विद्यालय एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। नन्हे परिंदे पातररास दंतेवाड़ा के बच्चों के चयन में संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू का भी योगदान रहा, इनके द्वारा भी समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाता रहा है ।

जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा एस0के0 अम्बस्थ ने इस संबंध में बताया कि ‘‘नन्हें परिन्दे‘‘ उत्कृष्ट संस्था है। जहां प्रत्येक वर्ष इस संस्था के अधिकांश बच्चों का विभिन्न परीक्षाओं में चयन इसे अनोखा बनाता है, इस संस्था से एक साथ 49 बच्चों का चयन संस्था की गुणवत्ता का परिचायक है। इस सफलता के लिए जिला प्रशासन एवं संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बधाई के पात्र है। 

Post Bottom Ad

ad inner footer