स्कूल के उपर गिरा विशालकाय पेड़ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 16, 2024

स्कूल के उपर गिरा विशालकाय पेड़

 


 


दंतेवाडा जिला मुख्यालय से लगभग 05 किलो मीटर दूर दंतेवाड़ा परसपाल मार्ग पर ग्राम पंचायत पुरन तरई ठोठ। पारा में स्कूल भवन के ऊपर एक विशालकाय इमली का पेड़ परसों देर रातलगभग 03 बजे स्कूल भवन के ऊपर गिर गया है। स्कूल बंद होने के चलते किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है ,पेड़ के कुछ खाने सड़क पर भी पड़े हुए हैं जो जस की तस है ।बताना लाजिमी है कि इस मार्ग पर पूर्व विधायक महोदय का निवास स्थल फरसपाल भी इसी रास्ते से होकर गुजरता है समाचार लिखे जाने तक पेड़ को सड़क से नहीं हटाया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer