दंतेवाडा जिला मुख्यालय से लगभग 05 किलो मीटर दूर दंतेवाड़ा परसपाल मार्ग पर ग्राम पंचायत पुरन तरई ठोठ। पारा में स्कूल भवन के ऊपर एक विशालकाय इमली का पेड़ परसों देर रातलगभग 03 बजे स्कूल भवन के ऊपर गिर गया है। स्कूल बंद होने के चलते किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है ,पेड़ के कुछ खाने सड़क पर भी पड़े हुए हैं जो जस की तस है ।बताना लाजिमी है कि इस मार्ग पर पूर्व विधायक महोदय का निवास स्थल फरसपाल भी इसी रास्ते से होकर गुजरता है समाचार लिखे जाने तक पेड़ को सड़क से नहीं हटाया गया है।