◾️ *डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की टीम की बड़ी सफलता*
◾️ *सुरक्षा बलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से लगाए गए IED को किया बरामद*
◾️ *सभी गिरफ़्तार माओवादी प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआईएम और उसके अग्र संगठन में कार्यरत हैं*
◾️ *माओवादियों के क़ब्ज़े से आई.ई.डी., इलेक्ट्रीक वायर, डेटोनेटर, टिफिन, नक्सल पैम्पलेट पर्चे, साहित्य, पिठ्ठू बैंग, नक्सल वर्दी, सब्बल, फावड़ा एवं अन्य दैनिक उपयोग समान जप्त*
🟣 *जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत* दिनांक 25.05.2024 को डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की टीम गश्त सर्चिंग हेतु ग्राम गुमलनार, मुस्तलनार, गिरसापारा के जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुये थे इसी दौरान दिनांक 26.05.2024 के लगभग 16.30 बजे जंगल पहाड़ी में आगे बढ़ने के दौरान ग्राम गुमलनार के गिरसापारा से कुछ दूर टेकरी के पास डीआरजी की टीम को देखकर पूर्व से घात लगाए माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से आई.ई.डी. ब्लास्ट किया गया तथा जंगल की ओर कुछ लोग भागने लगे जिस पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की टीम द्वारा मुस्तैदी से उनका पीछा कर घेराबंदी किया गया जिससे 07 महिला व 08 पुरूष माओवादियो को पकड़ने में सफलता मिली। उपरोक्त माओवादियों का �