रायगढ़/मिठ्ठू मुडा : कई बार ऐसा होता है कि घर में किसी से अनबन या फिर रोज- रोज के किचकिच से तंग आकर लोग घर का त्याग कर देते हैं. हालांकि कुछ लोगों को अपनी गलती का एहसास जल्दी हो जाता है, तो वह घर को वापस लौट जाते हैं. लेकिन इसी में कुछ लोग जिद्दी होते हैं, जो चाहते तो हैं कि घर चला जाऊं, लेकिन इसमें उनका जिद्द या यूं कहें उनका इगो उन्हें बार-बार रोक लेता है. जब घर का कोई व्यक्ति घर छोड़कर जाता है, तो यह सिर्फ उसका व्यकितगत दुख नहीं होता है, बल्कि ये दुख पूरे परिवार का सामूहिक होता है. परिवार के सभी लोग दुखी होते हैं. तमाम तरह की ख्यालात मन में आते है. ऐसे ही परेशान परिवार के चेहरे पर खुशी आई जब मिठ्ठू मुडा रायगढ़ का रहने वाला 18 वर्ष का युवक लगभग डेढ़ महीने से लापता था, अंकित जांगड़े नाम का लड़का जोकि मिठ्ठू मुड़ा रायगढ़ का रहने वाला था रहस्मय तरीके से लापता हो गया था पिछले माह 30 अप्रैल 2024 से लापता था जो की खुद से घर पहुंच गया है घर पहुंचने के बाद अंकित जांगडे ने बताया कि रायगढ़ के रेलवे स्टेशन में मेरा फोन को चोरी करके हांवड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में दोनो चोर चढ़ गए जिनका पीछा करते करते मैं भी उनके पीछे ट्रेन में चढ़ कर चला गया था मोबाइल गुम हो जाने के कारण घर वालो से संपर्क नही हो पा रहा था जैसे ही संपर्क हुआ मैं तत्काल घर आ गया अंकित जांगडे के घर पहुंचने पर पूरा परिवार खुश नजर आए