अवैध अतिक्रमण पर नगरीय प्रशासन का चला बुलडोजर , जेसीबी मशीन चला कर किया गया ध्वस्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 23, 2024

अवैध अतिक्रमण पर नगरीय प्रशासन का चला बुलडोजर , जेसीबी मशीन चला कर किया गया ध्वस्त

 



बसना - माननीय एन जी टी गाईड लाईन के अनुसार नगर पंचायत बसना  के द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर तालाब  किनारे बसे व्यवसायिक दुकानदारों, आवासियों को हटाने तीन दिवस के भीतर खाली करने का नोटिस जारी किया था। जिन्होंने नोटिस लेने इंकार किया उसके दुकानों पर चस्पा कर दिया गया था। खाली किये जाने का समय सीमा समाप्त होने पर नगरीय प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को मुक्त करने जेसीबी मशीन लगा कर अवैध कब्जा हटाते हुए दुकान, मकान सभी को ध्वस्त कर दिया।

   बता दें कि नगर पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार तालाब किनारे मेंड़ पर बने दुकान एवं आवास निर्माण से उसके जीव जंतु एवं बायो डायवर्सिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। तालाब एरिया अतिक्रमण के कारण छोटा पड़ रहा था जिसके कारण भू जल स्तर और निस्तारी पर प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। माननीय एन जी टी गाईड लाईन के अनुसार उपरोक्त अवैध अतिक्रमण को छ ग नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 एवं 223 का उल्लंघन बताया गया है।जिसे अतिक्रमण मुक्त कराना आवश्यक है। 

   नगर पंचायत सी एम ओ सूरज सिदार ने बताया कि माननीय एन जी टी गाईड लाईन व निर्देशानुसार ही कार्य किया जा रहा है।आम जनता के हित में तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। तालाब के मेंड़ पर भव्य गार्डन बनाया जायेगा जिससे बसना शहर स्वच्छ रहे और सुंदर दिखे। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत् पर्यावरण को स्वच्छ रखने वृक्षारोपण भी किया जायेगा वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में अतिक्रमण संबंधित बैठक हुई जिसकी मुझे जानकारी नहीं दी गई। मुझे अनदेखा किया जा रहा है। खसरा नंबर 125 घास भूमि है जिस पर हम काबिज हैं। जबकि तालाब की भूमि खसरा नंबर 126 है।सी एम ओ सूरज सिदार के ऊपर किसका दबाव है हम सबको पता है।संतराम भारद्वाज, शिवशंकर ने बताया कि विगत 30 वर्षों से हम यहां पर काबिज हैं और दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। नगर पंचायत के द्वारा मात्र तीन दिन का समय दिया गया,इतने कम समय में कहां पर व्यवस्था करेंगे। हमारी रोजी रोटी छीन गई। संतराम भारद्वाज ने आगे बताया कि भाजपा सरकार आते ही गरीबों का हक छीन कर रोजी-रोटी पर लात मार रही है। मीडिया के सामने अपनी व्यथा को व्यक्त करते हुए गरीब महिला ने बताया कि एक मात्र दुकान जो जीने का सहारा था उसे तोड़ दिया गया मैं बर्बाद हो गई। मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं एक बच्चा विकलांग है। मैं रोड पर आ गई क्या करूं, कहां जाऊं,समझ नहीं आ रहा। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद तीन वर्ष कांग्रेस,15 वर्ष भाजपा फिर कांग्रेस का 05 वर्षों का कार्यकाल रहा है। अविभाजित मध्यप्रदेश के शासनकाल के समय से शासकीय तालाब की भूमि पर अतिक्रमण पर भाजपा की वर्तमान सरकार ने बुलडोजर चलवाया है।

 उक्त अवसर पर रविराज ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, के के साहू तहसीलदार,सूरज सिदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी, थाना प्रभारी शशांक पौराणिक के अलावा नगरीय निकाय, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer