रेलवे की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है जनता =चन्द्रिका सिंह - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 14, 2024

रेलवे की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है जनता =चन्द्रिका सिंह


 


दंतेवाड़ा -जन अधिकार मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रेलवे पर आरोप लगाते कहा है कि दंतेवाड़ा को जिला बने लगभग 23वर्ष पूरे होने के बावजूद भी रेलवे द्वारा जरुरी सुविधा मुहैया कराने में लापरवाही की जा रही है. जनता द्वारा रेलवे ओवर ब्रीज नहीं बनने के कारण जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला बनने बाद यह आंकलन जरूर किया जाना चाहिए कि जनसंख्या और ट्रैफिक की स्थिति क्या होगी? लेकिन रेलवे का मौन धारण करने से जनता हलाकान है. यद्यपि इस दिशा में जिला प्रशासन ने कदम बढ़ाते इस समस्या के निवारण के लिए एनएमडीसी से वर्ष 2015में ओवरब्रिज निर्माण के लिए 799.13 लाख रुपये अनुबंध कर रेलवे विभाग को भुगतान भी कर दिया था. जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ गई थी कि अब ओवरब्रिज बनेगा लेकिन रेलवे ने उक्त राशि यह कहकर वापस लौटा दिया कि यह गीदम से दंतेवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग है अतः उक्त निर्माण सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा ही किया जा सकता है. सिंह ने बताया कि प्रत्येक घंटे में यहां से मालगाड़ी गुजरती है लिहाजा लगातार रेलवे फाटक बंद रहता है और आम जनता बेहद परेशान होती है. अध्यक्ष सिंह ने रेलवे और राज्य सरकार से अपील करते कहा है कि यथाशीघ्र ही ओवरब्रिज निर्माण शुरू करें ताकि क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिल सके।

Post Bottom Ad

ad inner footer