घर से हास्टल के लिए अंकित जांगडे रहस्यमय तरीके से लापता,पुलिस केस दर्ज कर तलाश में जुटी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 14, 2024

घर से हास्टल के लिए अंकित जांगडे रहस्यमय तरीके से लापता,पुलिस केस दर्ज कर तलाश में जुटी



घर से हास्टल के लिए अंकित जांगडे रहस्यमय तरीके से लापता,पुलिस केस दर्ज कर तलाश में जुटी 

रायगढ़ - मिठ्ठू मुडा रायगढ़ का रहने वाला 18 वर्ष का युवक लगभग डेढ़ महीने से लापता है,पुलिस और पीड़ित बच्चों के पिता ने छानबीन शुरू कर दी है।


छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहा रायगढ़ - मिठ्ठू मुडा रायगढ़ का रहने वाला 18 वर्ष का युवक लगभग डेढ़ महीने से लापता है, अंकित जांगड़े नाम का लड़का जोकि मिठ्ठू मुड़ा रायगढ़ का रहने वाला था रहस्मय तरीके से लापता हो गया पिछले माह 30 अप्रैल 2024 से लापता है, घर से निकलते समय अपने माँ को बताया था की वो जहा पढ़ाई करता है वहा हॉस्टल जा रहा, हूं अंकित जांगडे हॉस्टल मे रह कर पढ़ाई कर रहा था। अंकित जांगडे के हॉस्टल पहुंचने का कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनकी मां ने शाम को उसकी माँ ने फोन किया तो उसका नम्बर बंद आया और तब से उसके घर वाले ढूंढ ढूंढ कर परेशान है और अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है । उसकी माँ ने इस विषय मे 09-05-2024 को अपने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे उसे ढूंढ़ने के लिए लिखित शिकायत की है

शिकायत की कॉपी


Post Bottom Ad

ad inner footer