नियद नेल्लानार‘‘ से संबंधित योजनाओं को देवें उच्च प्राथमिकता, अतिरिक्त रोजगार मुलक कार्यों के सृजन का प्रभावी क्रियान्वयन करें- श्रीमती बारिक सिंह
दंतेवाड़ा, 16 मई 2024। प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी श्रीमती निहारिका बारिक सिंह की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में संभागीय स्तरीय बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव श्रीमती बारिक सिंह ने ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ के अंतर्गत शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। जहां सुरक्षा कैम्पों की परिधि में स्थित ग्रामों में मुलभूत अधोंसंरचना यथा पी डी एस सेवाओं, संचार प्रणाली, रोड कनेक्टीविटी, स्कुल आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों की शत प्रतिशत उपलब्धता की जानी है साथ ही इन ग्रामों में अतिरिक्त रोजगार मुलक कार्यों का अधिकाधिक सृजन, और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी करना सुनिश्चित करें। इस क्रम उन्होंने बस्तर सभाग के कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बिजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों से संबंधित एजेंडा बिंदु वार जानकारी लेते हुए पीपीटी के माध्यम से समीक्षा किया।
‘‘नियद नेल्लानार‘‘के तहत एजेंडे में छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण पीएमजीएसवाय-1 अतर्गत सुरक्षा बलों के सहयोग से जून 2024 तक पूर्ण होने वाले 85 सडको में सुरक्षा की स्थिति एवं प्रगति, मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यो को अद्यतन प्रगति पर ले लिया गया है।