लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 01 महिला सहित 02 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 5, 2024

लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 01 महिला सहित 02 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

 




◾️ *पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर।*


◾️ *हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में जताया विश्वास*।


◾️ *आत्मसमर्पित माओवादी कोंटा एवं गंगालूर एरिया कमेटी में थे सक्रिय।*


◾️ *आत्मसमर्पित दोनों माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने में थे शामिल।*


जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत विगत कुछ माह में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है साथ ही प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके कोंटा एवं गंगालूर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित संगठन में क्रमशः

1. *कोराजगुड़ा पंचायत मिलिशिया सदस्य भीमा माड़वी पिता माड़वी देवा उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी मैलासूर बिड़ीयापारा थाना भेजी जिला सुकमा* एवं

 2. *ग्राम तिमेनार केएएमएस सदस्या कुमारी लक्ष्मी कारम पिता बुधराम उर्फ कायदुम कारम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर*

 ने दिनांक 04.06.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पु

Post Bottom Ad

ad inner footer