बसना - अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आयोजन विगत दिनों नगर बसना में किया गया।
बता दें कि मारवाड़ी महिला मंच हो या मारवाड़ी युवा मंच बसना के तत्वावधान में प्रतिवर्ष धार्मिक व रचनात्मक कार्यों को करते हुए समाज में एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया जाता है।इस वर्ष भी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। मारवाड़ी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के द्वारा विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करते हुए आम जन मानस में स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया है। इसी कड़ी में प्रतिभा पब्लिक स्कूल कक्षा सातवीं की छात्रा कु अनन्या अग्रवाल ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विशेष कलाकृति ड्रांइग बनाकर समाज में एक अच्छा संदेश दिया है। कु अनन्या पिता आशीष अग्रवाल बसना निवासी समाज सेवी देवचरण अग्रवाल व्यवसायी की पोती हैं।
कु अनन्या अपने ड्रांइग में लिखती हैं कि वास्तव में मनुष्य तंबाकू का सेवन नहीं करता तंबाकू मनुष्य का सेवन करते जाती है और हमें इसका पता भी नहीं चलता ।जब पता चलता है तब काफी देर हो चुकी रहती है। इसलिए तंबाकू से दूर रहिये, स्वस्थ रहिये।कु अनन्या के ड्रांइग पर स्कूल के छात्र छात्राओं ,गुरूजनों एवं नगरवासियों ने शुभकामनायें दी हैं।