गीदम पार्क निर्माण में बड़ा हेरफेर, सीएमओ के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 13, 2024

गीदम पार्क निर्माण में बड़ा हेरफेर, सीएमओ के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल





दंतेवाड़ा -जिले को किस तरह से चरागाह मान लिया गया है उसका एक नहीं अनेक उदाहरण हैं. अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर काम करता नगर पंचायत गीदम में अव्यवस्था पसरी है. उल्लेखनीय है कि वार्ड 14 करतिपारा में पार्क निर्माण में बड़े घोटाले का संकेत मिल रहा है.70लाख रुपये के इस निर्माण कार्य के लिए अब तक लगभग 15लाख रूपए आहरित करने के बाद भी पार्क की स्थिति जस की तस दिखाई पड़ रही है. भौतिक सत्यापन में गलत अंकित कर राशि का आहरण कर लिया गया है. सीएमओ नगर पंचायत ने बताया कि इस टेंडर में पौधरोपण, फाउंटेन रनवे, मिट्टी फिलिंग के कार्य किया जाना है. फिलहाल कुल 200मीटर का रनवे में ही लाखों रूपए मूल्यांकन कर दिया गया. बहरहाल, दबी जुबां से एक चर्चा यह भी है कि एक प्रशासनिक अधिकारी से ठेकेदार सम्बद्ध है लिहाजा उपकृत करने इनको बेहिसाब कार्य दिया है. और इनके द्वारा भ्रष्टाचार करते निर्माण की गुणवत्ता का मटियामेट किया जा रहा है. इनको दिए गए सभी कार्यों की जांच की जाय तो बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो जायेगा.

Post Bottom Ad

ad inner footer