दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए ’’जयपुर फूट कैंप’’ का आयोजन कल, विधायक श्री अटामी करेंगे शुभारंभ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 13, 2024

दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए ’’जयपुर फूट कैंप’’ का आयोजन कल, विधायक श्री अटामी करेंगे शुभारंभ

 



दंतेवाड़ा, 13 जून 2024। दंतेवाड़ा जिले में 14 जून से प्रारंभ होने वाले ’’जयपुर फूट शिविर’’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री चैतराम अटामी के द्वारा किया जायेगा। उक्त शिविर के आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। ज्ञात हो कि जिले में 14 जून से 16 जून 2024 तक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए जयपुर फूट कैम्प का आयोजन इंडोर स्टेडियम (हाई स्कूल मैदान के पास) दंतेवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगों एवं वृद्धजनों को निशुल्क विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग जैसे कृत्रिम हाथ पैर,कैलिपर्स, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, सामान्य ट्रायसायकल, वॉकर, बैसाखी तथा छड़ी प्रदाय किये जायेगें। साथ ही अन्य विशेषज्ञों द्वारा उनकी जांच भी की जावेगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer