वसूली को लेकर अधेड़ पर प्राणघातक हमला, गीदम थाना का मामला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 22, 2024

वसूली को लेकर अधेड़ पर प्राणघातक हमला, गीदम थाना का मामला





दंतेवाड़ा-ब्याज में रकम वसूली के दौरान गीदम अटल आवास निवासी 48वर्षीय अनुज शिवहरे पर जानलेवा हमला किया गया.जानकारी मिली है कि बीते शनिवार को पीड़ित अपने दैनिक कार्यो को निपटाते एक जगह आराम से बैठा था उसी बीच संजय गुप्ता अपने साथियों के साथ आया और ब्याज की रकम वापसी करने का दवाब बनाते मारपीट करने लगा. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि उनके पति को बुरी तरह से मारा गया और गले में गमछा डालकर हत्या का प्रयास किया गया. इस घटना के बीच एक अन्य व्यक्ति के आने से पीड़ित को छोड़ा गया. गंभीर रुप से घायल होने के बाद पीड़ित अभी जिला अस्पताल में भर्ती है. इस घटना की रिपोर्ट गीदम थाने में दर्ज की गई है लेकिन अब तक गीदम पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकी.बताना जरुरी है कि गीदम में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.लेकिन पुलिस प्रशासन के कार्यो में सवालिया निशान लगते रहे हैं. गुंडागर्दी के अनेक मामले गीदम नगर में अक्सर होते रहते हैं. बहरहाल देखना होगा कि इस घटना को लेकर गीदम पुलिस के हाथ अपराधियों तक कब तक पहुंचते हैं या फिर मामले को रफादफा करने का खेल शुरू होगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer