दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बसना मण्डी प्रांगण में नगरवासियों ने किया योग प्राणायाम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 21, 2024

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बसना मण्डी प्रांगण में नगरवासियों ने किया योग प्राणायाम





बसना - नगर पंचायत बसना के तत्वावधान में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बसना के मण्डी प्रांगण मे  सामूहिक योग प्राणायाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बसना नगरवासी, नगर पंचायत परिवार,अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण व सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। बसना क्षेत्र के सभी स्कूल, पंचायतों में योग दिवस मनाया गया।

 योग दिवस पर डाॅ.एन.के.अग्रवाल डायरेक्टर अग्रवाल नर्सिंग होम ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिदिन प्रातः एक घंटे योग करने से रोगों से मुक्ति मिलेगी और हमारे पास आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रतिदिन योग करने से आप सभी स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहेंगे और दीर्घ जीवन को प्राप्त करेंगे।योग प्राणायाम आदि अनंत काल से चला आ रहा है। परिवार, समाज,जन मानस में योग का संदेश पहुंचायें ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो। बाबा रामदेव तो योग गुरु हैं सभी जानते हैं। फिल्म की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने योग के महत्व को टी वी के माध्यम से देश की जनता को बता रही हैं।इनका अनुसरण करते हुए योग कर स्वस्थ रहें। गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, रामचंद्र अग्रवाल ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया।योग प्राणायाम  

हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनियों ने भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा लगाते थे। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के यशस्वी  प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने योग प्राणायाम को वैश्विक स्तर पर एक नया आयाम  प्रदान किया है। आज समूचा विश्व मोदी जी के आव्हान पर  योग को अंगीकार कर रहा है। प्रातःकाल उठकर सबसे पहले योग के साथ अपने दैनिक जीवन की शुरूआत कर जीवन से जोड़कर आरोग्य प्राप्त करना चाहिये । 

एल ई डी के माध्यम से विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने भी योग का वर्चुवल संदेश दिया है। 

इस अवसर पर  सभी उम्र वर्ग के लोगों ने योगकर आरोग्य हेतु इस विशेष अवसर का लाभ प्राप्त किया । उन्होंने इस आयोजन के लिए नगर पंचायत प्रशासन एवं नगरवासियों, अधिकारी, कर्मचारियों, सामाजिक बंधुओं तथा भाजपा मण्डल बसना को बधाई दी है। 


*करें  योग.. रहें निरोग..* की थीम के साथ प्रतिदिन योग करने मंच से प्रेरित किया गया।

इसके लिए 40 मिनट का समय अवश्य निकालें । इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। आज पूरा विश्व योग को जीवन मे अपना कर उसे अपने जीवन में अपनाकर निरोग रह सकते हैं । योग दिवस पर भूपेंद्र प्रधान एवं कु तेजस्विनी साव,कु कुमकुम साव, अंकिता प्रधान ने विभिन्न आसन का योग करते हुए गाईड किया।

इस अवसर पर डॉ एन के अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, ललित सिंह नायब तहसीलदार, नगर पंचायत सीएमओ सूरज सिदार ,अनिल अग्रवाल मंडल अध्यक्ष,  सौरव अग्रवाल, गिरधारी डडसेना,शीत गुप्ता, रमेश सूर्या, अभिमन्यु जायसवाल विधायक प्रतिनिधि,,जन्मजय साव,मंजीत सिंह छाबड़ा, जयन्त चौहाण,जगदीश सोनी,जयनारारायण पटेल,रघुवीर अग्रवाल, सेवकदास दीवान, अभय धृतलहरे, रिषीकेशन दास, मनहरण सोनवानी, अमृत पटेल,राधे नायक, सुभाष अग्रवाल, सुभाष शर्मा, सुंदर प्रधान, महेन्द्र सिंह अरोरा,सोनू सोनवानी,विजय जगदल्ला,दीपक शर्मा, प्रदीप दास, मनीष साव एवं नगर पंचायत बसना के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे। 

    कार्यक्रम का संचालन खिरोद्र पुरोहित प्राचार्य स्वामी आत्मानंद ने किया। आभार प्रदर्शन सूरज सिदार  सी एम ओ नगर पंचायत बसना ने किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer