विहिप-बजरंग दल ने नारेबाजी कर आतंकवाद का फूंका पुतला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 12, 2024

विहिप-बजरंग दल ने नारेबाजी कर आतंकवाद का फूंका पुतला

 




दंतेवाड़ा -विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल दंतेवाड़ा ने स्थानीय जयस्तंभ चौक में आतंकवाद का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी करते जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के विभाग संयोजक संतोष साहू ने देश में आतंकवाद पर गहरी चिंता व्यक्त करते कहा कि ये आतंक पाकिस्तान से हो रहा है. हिन्दू श्रद्धालुओं से भरी बस पर कायराना हमला करते ये जेहादी 

दुनिया के लिए नासूर बन गए हैं. इनके खात्मा के दुनिया के तमाम देशों ने कड़े कदम भी उठाये है. ठीक उसी तरह कड़े कदम भारत को भी उठाने की जरूरत है.दंतेवाड़ा में पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्त्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Post Bottom Ad

ad inner footer