जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा जिला के कुआंकोंडा विकासखंड अंतर्गत हिरोली पंचायत के पूर्व सरपंच नंदा की हत्या, टोना टोटका के शक में की गई हत्या, संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ जारी, किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला। नक्सली क्षेत्र होने के चलते पुलिस नहीं पहुंच पाई थी। नक्सली एंगल से भी मामले को देखा जा रहा है विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट