बसना -लोकसभ चुनाव-2024 महासमुंद संसदीय सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को रिकार्ड बड़े अंतर 1.45 लाख वोटों से हराते हुए नव निर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी का प्रथम गृह नगर बसना आगमन पर आमजन, समर्थकों, पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारीयों सहित सर्व समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। वर्ष 1952 लंबे अंतराल 72 वर्ष लंबे अंतराल के बाद महासमुंद संसदीय सीट में पहली महिला सांसद बनने के बाद स्वागत के लिए लोगों में अलग ही खुशी देखने को मिली जहां बसना-अरेकेल राष्ट्रीय राजमार्ग-53 बाईपास पहुंचकर लोगों ने गमछा, फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर गर्म जोशी के स्वागत किया। विजय जुलूस में महिलाएं ज्यादा उत्साहित नजर आयी जहां लोग भाजपा का झंडा पकड़कर डीजे, धुमाल, सैकड़ों कीर्तन मंडली के साथ बाजे गाजे के साथ नाचते-गाते आतिशबाजी करते हुए जय-जय श्रीराम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, रूपकुमारी चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग जनपद चौक से बस स्टैंड सड़क मार्ग से होते हुए पदमपुर सिटी ग्राउंड होकर सभा स्थल शहीद वीरनारायण सिंह चौक पहुंचे। इस दौरान खुली जीप में सवार श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का पूरे रास्ते भर नगर वासियों ने फूलों की वर्षाकर, गमछा व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया जहां जनपद चौक में जनपद पंचायत परिवार, सर्व समाज द्वारा, अग्रसेन भवन के सामने अघरिया समाज,कोलता समाज, सतनामी समाज, अग्रवाल नर्सिंग होम परिवार द्वारा बस स्टैंड में नगर पंचायत परिवार, फुलझर डड़सेना कलार समाज, देवांगन समाज, टैक्सी यूनियन शहीद वीर नारायण चौक में अग्रवाल सभा, अग्रवाल समाज, मारवाड़ी युवा मंच, श्री राम जानकी मंदिर समिति, फुलझर परिक्षेत्र बंजारा समाज, सिद्ध संकट मोचक हनुमान मंदिर, सतनामी समाज, पुज्य सिंध पंचायत, मानिकपुरी पनिका समाज, व्यापारी संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों ने भी उनके फूलों की माला शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत करते हुए जगह जगह में इन सभी ओर नगरवासियों द्वारा लड्डू और फलों से तौलकर स्वागत करते हुए खुशियां मनाई। सभा स्थल में नव निर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी ने भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चनाकर जनसभा को भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कहा कि आपके इस आशिर्वाद से बहुत खुश और अभिभूत हूं। हमारे लिए गौरव का क्षण है की लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत व परिश्रम से पहली बार बसना, सरायपाली, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रावागढ़, कुरुद, धमतरी सभी आठों विधानसभा में चुनाव जीते जहां जनता का आशिर्वाद मिला और ऐतिहासिक रिकार्ड सबसे बड़े अंतर 1.45 लाख वोटों से जीत मिली। महासमुंद संसदीय क्षेत्र की जनता जो इतिहास रचा है, निश्चित ही इस बार विकास का इतिहास रचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के बाद प्रथम बसना नगर आगमन पर रूपकुमारी चौधरी ने आम जनता को आशिर्वाद और अभूतपूर्व स्वगात के लिए हाथ जोड़कर जनता का आभार व्यक्त किया। वहीं बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर जीत की बधाई दी। इस दौरान विशाल जनसमूह को विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल संबोधित करते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नीतियों एवं राष्ट्रहित में किए जा रहे कामों पर विश्वास जताते हुए ऐतिहासिक विजय के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि भाजपा जो वादे करती हैं, उन्हें पूरा करती है। इस विचारधारा के साथ चलती है और हर व्यक्ति के जीवन में विकास की नई रोशनी फैलाने का काम करती है। डबल इंजन की सरकार में बसना विधानसभा का विकास कार्यों को गति मिलेगी निश्चित ही रूपकुमारी चौधरी के सांसद बनने के बाद हमारी आवाज और समस्याओं को दिल्ली तक पहुंचाएंगी।
उक्त कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतीश अग्रवाल, एन.के.अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, ओमप्रकाश चौधरी, जितेन्द्र त्रिपाठी, सतपाल सिंह छाबड़ा, रूखमणी पटेल, वृदावती पांडे, गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, सुमित अग्रवाल उपाध्यक्ष, अनिल अग्रवाल मंडल अध्यक्ष बसना, माधव साव मंडल अध्यक्ष गढफुलझर, हरप्रसाद पटेल मंडल अध्यक्ष पिरदा, कृष्ण कुमार साहू मंडल अध्यक्ष सांकरा, अभिमन्यु जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, अखिलेश भोई, मथामणी बढ़ाई, कुमारी भास्कर, नरेन्द्र साहू, प्रहलाद साहू, रामकुमार, हेमकुमारी नायक, बसन्ती प्रधान, कैलाश अग्रवाल, रामलाल मलिक, मनोज बारीक, भानुमति बारीक, गायत्री डड़सेना,नवीन कुमार साव,नरहरी पोर्ते, राजेन्द्र पटेल सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रम के प्रभारी टिकेलाल साव युवा भाजपा नेता के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्रवाल द्वारा किया गया ।