*सैकड़ों की संख्या में पहुचे किसान *
दंतेवाड़ा -आने वाले मानसून में किसान खेतों की ओर रुख करेंगे इसी बात को ध्यान में रखते कृषि विभाग और भूमगादी संस्था ने किसानों के लिए बीज महोत्सव का आयोजन किया. ताकि किसान विभिन्न प्रकार के फसलों के लिए बीजों से भली -भांति परिचित हो जाएं. बीज महोत्सव के शुरुआत में विधिवत पूजा -अर्चना कर जय माँ दंतेश्वरी के उद्घोष से मंच गुंजायमान रहा. तरह तरह के बीजों की प्रदर्शनी में किसान मित्र हिस्सा लेते अपनी इच्छा और जमीन के अनुकूल बीज चयन करते दिखे. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का भी आयोजन संस्था की ओर से किया गया।