बसना - बसना शहर के प्रमुख स्थल शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
बता दें कि हर दिन हर पल दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। शासन प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद गंभीरता नहीं दिखा रही है, लगता है इन्हें कोई अप्रिय घटना याने दुर्घटना होने का इंतजार है। बसना शहर का हृदय स्थल जहां पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना निरंतर बने रहता है। शहीद वीर नारायण सिंह चौक से उड़ीसा की तरफ जाने वाली मार्ग पदमपुर,पाईकमाल , नरसिंहनाथ तीर्थ स्थान को जोड़ता है। बसना से महज 12 किलोमीटर दूरी के बाद उड़ीसा लग जाता है। बसना क्षेत्र का अधिकांश भाग उड़ीसा सीमा से लगे होने के कारण बसना नगर प्रमुख व्यापारिक केन्द्र है। यहां पर व्यापारियों, गांव की आम जनता का आवागमन होते रहता है।दो पहिया,चार पहिया वाहन के अलावा बड़े बड़े ट्रकों का पदमपुर रोड से भारी संख्या में प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरती है। हजारों की संख्या में लोगों के आने जाने एवं वाहनों के बेतरतीब खड़े करने से रोड जाम हो जाता है। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है। रोड के किनारे पर लगे हुए दुकानों , गुमटी को व्यवस्थित किया जाना आवश्यक है ताकि यातायात सुचारू रूप से संपादित हो सके।
* यातायात व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिस की अत्यंत आवश्यकता
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द नेहा चंपावत ने पत्रकारों के निवेदन को स्वीकार करते हुए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई थी। नेहा चंपावत के तबादले के पश्चात् ट्रैफिक पुलिस को जिला मुख्यालय बुला लिया गया। यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए दो ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता है साथ ही सड़क का चौड़ीकरण हो। बेतरतीब खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई हो जो यातायात को बाधित करता हो तभी इस समस्या से निजात मिल पायेगा। शहीद वीर नारायण सिंह चौक के सभी मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो ताकि आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो और दुर्घटना से बचाव किया जा सके।