बसना मे जगन्नाथ महाप्रभु की बाहुड़ा रथयात्रा मे उमड़े श्रद्धालु *बसना नगर सहित क्षेत्र के ग्रामों में जगन्नाथ महाप्रभु की बाहुड़ा रथयात्रा पर उमड़े श्रद्धालु - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 16, 2024

बसना मे जगन्नाथ महाप्रभु की बाहुड़ा रथयात्रा मे उमड़े श्रद्धालु *बसना नगर सहित क्षेत्र के ग्रामों में जगन्नाथ महाप्रभु की बाहुड़ा रथयात्रा पर उमड़े श्रद्धालु

 


     

मध्याह्न 12:30बजे से 2बजे तक जगन्नाथ महाप्रभु जी का भोगप्रसाद पूजन आरती पश्चात 

अपरान्ह  3 बजे से थाना परिसर से भगवान जगन्नाथ महाप्रभु, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा जी को विधिवत रथ मे शंख घंट एवं झांझ मृदंग की थाप मे गाहक बाहक एवं श्री राम जानकी मंदिर समिति सदस्यों की उपस्थिति में रथ का परिक्रमा कर आरूढ कराया गया।

आतिशबाजी, पुष्पवर्षा एवं जय जगन्नाथ महाप्रभु की  जयघोष के साथ रथयात्रा  निकाली गई।

 रथयात्रा का शुभारंभ हिन्दू संस्कृति परम्परा के अनुसार पूजा पाठ कर किया गया। श्रीराम जानकी मंदिर से रथयात्रा प्रारंभ होकर

  नगर भ्रमण  करते हुए कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचा। 

रथयात्रा में कीर्तन मंडली के विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्रों से सुसज्जित भक्तिमय वातावरण में नाचते थिरकते चल रहे थे।  रथयात्रा में राधे अग्रवाल, रतन अग्रवाल,अशोक जोशी,श्याम लाल अग्रवाल,तरूण दास, अर्चक पुरोहित किशोर दास,संदीप शास्त्री, सुमंत महाराज ,  जयनारायण अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,  विनोद बिहारी कर,  बलदेव मिश्रा, जगदीश दास,अभय धृतलहरे ,अजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,राजेन्द्र अग्रवाल,सेवकदास दीवान,रमेश निषाद, नरेश राणा,सुरेश सोनी,दिनेश साहू,पिन्टूअरोरा, जगदीस सोनी,हितेश साहू, सहित भारी संख्या मे श्रद्धालुगण  रथयात्रा में चल रहे थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer