बसना -नये शिक्षा सत्र को उत्सव के रूप में मनाते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में शाला प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के साथ अन्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल व अतिथियों सहित अधिकारियों ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर शुभकामनायें दी।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रांगणों में वृक्षारोपण कर सभी को पेड़ पौधा लगाने हेतु प्रेरित किये। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर 'एक पेड़ माँ के नाम' इस थीम पर पूरे राज्य के स्कूलों में पौधारोपण करने का अभियान चलाया जा रहा है।विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि अपने परिजन की स्मृति में पौधारोपण करें। पेड़ पौधों के कारण वातावरण का शुद्ध और तापमान नियंत्रित रहता है। पेड़ पौधों पर ही हमारे जीवन का भविष्य निर्भर रहता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे स्वयं तो पौधे लगायेंगे साथ ही अपने परिवार के सदस्यों एवं दोस्तों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रमों के दौरान विद्यालय परिवार की तरफ से विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में भाजपा जिला संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, भाजपा मण्डल बसना अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,विधायक प्रतिनिधिगण अरविंद मिश्रा, मोहित पटेल, पूर्व प्राचार्य कैलाश चंद्र साहू, प्राचार्य एनके पण्डा, प्रधानपाठक राजकुमारी गुप्ता, विवेकानंद दास, मनोहर पटेल,विजय पटेल, पत्रकार गण सेवक दास दीवान, संजय तायल, गौरीशंकर दास मानिकपुरी, सुकदेव वैष्णव, अविनाश नायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालक गण सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।