बसना- छत्तीसगढ़ राज्य शासन की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बसना विकासखंड से 34 श्रद्धालु अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को श्री रामलला के दर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। श्रद्धालुओं को अयोध्या में नि:शुल्क श्री रामलला के दर्शन कराया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को रायपुर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया गया, जहां उन्हें भोजन, नाश्ता, पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक और 75 वर्ष से कम उम्र के बुजुर्ग योजना का लाभ ले सकते हैं। आज बसना से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं ने श्री रामलला दर्शन के लिए बहुत खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा, पार्षद शीत गुप्ता, अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।