रथयात्रा में शामिल हुए विधायक चैतराम अटामी गुमरगुंडा व दंतेवाड़ा में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 7, 2024

रथयात्रा में शामिल हुए विधायक चैतराम अटामी गुमरगुंडा व दंतेवाड़ा में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की

 


 

जिला  प्रतिनिधि =  भुनेश्वर ठाकुर



क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी ने गोंचा महापर्व के मौके पर रविवार को विभिन्न जगहों पर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक अटामी ने सबसे पहले गीदम ब्लॉक के गुमरगुंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए,इसके बाद वहां पर दिव्य जीवन संघ परिवार द्वारा आयोजित रथयात्रा से पूर्व भगवान जगन्नाथ व महादेव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती समेत दिव्य जीवन संघ के परिजन मौजूद थे। रथयात्रा गुमरगुंडा के विश्वनाथ मंदिर से निकली,जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं समेत श्रद्धालु शामिल हुए। ऊं नम: शिवाय के अखंड जाप व जयघोष के साथ यात्रा ने परिक्रमा पूरी की। इसके बाद विधायक अटामी जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में उत्कल समाज के तत्वावधान में आयोजित भगवान जगन्नाथ यात्रा में शामिल हुए। रथयात्रा शुरू होने से पूर्व विधायक ने भगवान जगन्नाथ,बलभद्र व माता सुभद्रा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से बस स्टैंड तक पहुंची। इस रथयात्रा में रथ की रस्सी थामने और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। बस स्टैंड में बनाए गए गुंडिचा मंडप में आकर भगवान जगन्नाथ,बलभद्र व माता सुभद्रा को विश्राम स्थल पहुंचाया गया।विधायक चैतराम अटामी ने सभी क्षेत्रवासियों को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं दी। 

-

Post Bottom Ad

ad inner footer