बसना - बसना थाना परिसर में रथयात्रा महापर्व को लेकर थाना प्रभारी शशांक पौराणिक के दिशा निर्देश पर शांति समिति की बैठक अखिल साहू ए एस आई, जयंत बारीक ए एस आई की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में रथयात्रा महापर्व के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। बसना पुलिस के द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा महापर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सद्भावना पूर्ण आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।किसी भी प्रकार से अव्यवस्था का माहौल न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
शांति समिति की बैठक में रमेश अग्रवाल भाजपा नेता, गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, अशोक जोशी, पत्रकार सेवक दास दीवान,अभय धृतलहरे, आर के दास, मनहरण सोनवानी,सी डी बघेल,शुकदेव वैष्णव, पिंटू पार्षद, प्रदीप दास राजन अधिवक्ता सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।