जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर
*कलेक्टर जनदर्शन,जन समस्या निवारण शिविर, जन चौपाल, जन शिकायत तथा पीजी पोर्टल की हुई समीक्षा
*आम जनता से प्राप्त समस्या शिकायतों के निराकरण हेतु त्वरित पहल करें- श्री चतुर्वेदी
दंतेवाड़ा=कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवा जो भी भर्ती के लिए जिला कार्यालय या अन्य विभाग में करते है तो उस आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारी अपर कलेक्टर से समन्वय स्थापित कर उन बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेंट के जरिए ट्रेनिंग दिलाकर नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में अध्ययन कार्य के लिए विषय शिक्षक नहीं है तो वहां पर अनुदेशक, अतिथि शिक्षक की भर्ती निकालकर जल्द नियुक्त करने के निर्देश भी शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी विकास विभाग को वन अधिकार पत्र धारकों के नामांतरण प्रक्रिया के तहत वारिसानों के नाम दर्ज करने को भी कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जनसंवाद के तहत आम जनता से प्राप्त समस्या शिकायतों के निराकरण हेतु त्वरित पहल किया जाए। इस दिशा में संबंधित विभाग के अधिकारी आवेदकों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्या-शिकायतों के बारे में पूरी जानकारी लेंवे तथा प्राथमिकता के साथ निराकरण करने की पहल करें इसके अलावा समय सीमा बैठक में कलेक्टर जनदर्शन, जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और विभागीय योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा हुई।
जिले में गरिमामय पूर्ण रूप से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
विभागों को सौंपा गया ।