जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग,जनपद सीईओ, नगर पालिका व नगर पंचायत के सीएमओ से मोबाइल लिंक के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महामारी तथा मौसमी बीमारियों के रोकथाम बचाव उपचार के संबंध में दिशा-निर्देश दिए ।इसके अलावा कलेक्टर ने वर्षा ऋतू में पहुंच विहीन संभावित ग्रामों पर निगरानी के लिए जनपद सीईओ को सतर्क रहने,आँगनबाड़ी में आईसीई के निर्देश को 100 प्रतिशत पालन करने,आँगनबाड़ी,हॉस्टल,पोटाकेबिनों में बैठने का दर्री,बर्तन,लाईट,पंखा तथा बाथरूम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास किसी प्रकार का गन्दगी और पानी का जमावाड़ा ना होने देने ,समस्त वेयर हाँऊस में दवाइयो का स्टाक दुरुस्त करने, जीवन रक्षक दवाइयों का पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और बिगड़े हेंडपंप को तत्काल मरम्मत कर जल परी क्षण के निर्देश भी वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए ।