पिपरभवना ते सरपंच लक्ष्मण कुर्रे द्वारा पंचायत मे 15 वित्त से लाखो का बोर बोरिंग मे खर्च.... खर्च संदेहजनक
* हार्डवेयर दुकानों के नाम लाखो का बिल जहा बोरवेल से सम्बंधित सामान बिक्री नहीं किया जाता ।
* पिछले वित्तीय 4 सालो मे लाखो का खर्च सिर्फ बोर बोरिंग पानी वयवस्था के नाम ।
रायपुर- मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पिपरभवना ते का है जोकि सरसींवा तहसील मे आता है। वर्तमान सरपंच लक्ष्मण कुर्रे के विरुद्ध बोर बोरिंग की बिल और जिस वेंडर का बिल लगाया गया है उस पर जाँच के लिए सोनू साहू (चकरदा) के द्वारा शिकायत किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा 4-5 साल मे 7-8 लाख रुपया तक की बिल सिर्फ बोर बोरिंग मरम्मत और खरीदी के नाम से लगाया गया जिसकी भौतिक सत्यापन जाँच के लिए कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ को शिकायत किया है।
और शिकायतकर्ता के अनुसार सरपंच द्वारा जिस वेंडर का बिल लगाया गया है संभवतः उस पर भी संदेह प्रकट किया गया है की उस वेंडर के पास बोर बोरिंग से सम्बंधित सामग्री की लाइसेंस नहीं होगा फिर भी किसी भी हार्डवेयर दुकान की बिल लगा सरपंच द्वारा राशि आहारण कर लिया गया होगा। शिकायतकर्ता से इस विषय मे बात किया गया उनका कथन था की हमारे गाँव मे घर मे भी बोर बोरिंग है परन्तु हर साल मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती यदि छोटे मोटे आवश्यकता पड़ भी गयी तो 1000-2000 मे बन जाता है। परन्तु यहां तो बोर बोरिंग के नाम साफ सफाई के नाम पर ही मुलभुत और 14-15 वित्त के राशि को निकल हजम कर दिया जा रहा है गाँव के कुछ कामों मे भवानों के मरम्मत मे कुछ रुपया खर्च कर हजारों का बिल लगा देते है और सिर्फ अपना जेब भरने का काम करते है।