बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बीजापुर विधानसभा के नक्सल,प्रभावित तारलागुड़ा और भद्रकाली पहुँच सुनी ग्रामीणों की समस्यायें - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 27, 2024

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बीजापुर विधानसभा के नक्सल,प्रभावित तारलागुड़ा और भद्रकाली पहुँच सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

 




दंतेवाड़ा 

बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद महेश कश्यप दो दिवसीय बीजापुर विधानसभा के प्रवास पर पहुंचे,भैरमगढ़ एवं बीजापुर में ग्रामीणों  व कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने के पश्चात वे बीजापुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र तारलागुड़ा एवं भद्रकाली पहुंचे जहा उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और प्रशाशनिक अधिकारियों से बातचीत कर जल्द निराकरण करने हेतु निर्देशित किया | विभिन्न समाज प्रमुखों,कार्यकर्ताओ एवं जनप्रतिनिधियों ने बचेली - गढ़चिरौली व्हाया बीजापुर रेल मार्ग की मंजूरी हेतु बस्तर सांसद की पहल हेतु आभार व्यक्त किया | बस्तर सांसद महेश कश्यप लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्या से रूबरू हो रहे है बस्तर लोकसभा के अति संवेदनशील एवं नक्सल ग्रस्त भद्रकाली एवं तारलागुड़ा क्षेत्र तक पहुँच जनता की समस्या सुनने एवं निराकरण करने हेतु बस्तर सांसद की जम कर सराहना भी हो रही है | बस्तर संसद महेश कश्यप ने कहा की नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ विचारधारा की लड़ाई नहीं है बल्कि विकास के अभाव के कारण पिछड़ रहे क्षेत्रों की भी है। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद फैलाने वाले लोग इमोशनल तरीके से ट्राइबल भाइयों-बहनों और पूरे समुदाय को गलत रास्ते पर ले जाने का काम करते हैं।श्री कश्यप ने कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से सभी क्षेत्रों में बस्तर का विकास हो रहा है जिससे समाज के मुख्यधारा पर सरकार के समर्पण निति के तहत लौटकर विकास से जुड़ने हेतु अब उग्रवाद फ़ैलाने की मंशा को नेस्तनाबूद कर भटके हुए लोग वापस लौट रहे है |

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer