आजादी का अमृत महोत्सव किड्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूटशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 16, 2024

आजादी का अमृत महोत्सव किड्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूटशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

 


बसना - बसना से लगा हुआ ग्राम पंचायत बसुंला में स्थित किड्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूटशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

  कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं वीणा वादिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया पश्चात् मुख्य अतिथि पंकज साव तहसील अध्यक्ष तैलिक साहू समाज के कर कमलों झंडोत्तोलन किया गया।

    देश भक्ति गीतों पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पंकज साव ने कहा कि तैलिक साहू समाज के भवन में यह स्कूल संचालित है इस स्कूल के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छे मुकाम हासिल कर अपने स्कूल के साथ साथ माता पिता का नाम रोशन करें। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सभी को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

   आयोजित समारोह में अध्यक्षता कर रहे सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ ने संबोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान 09 अगस्त से 15अगस्त तक चला है, जिसमें बाइक रैली, मैराथन दौड़, प्रर्दशनी मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर पूरे भारतवासियों ने सफल बनाया है।आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ। देश भक्त महान वीर, भारत माता के सपूतों के बलिदानों हम भूला नहीं सकते। जिनके बदौलत स्वतंत्र भारत में हम सांस ले रहे हैं। चन्द्रशेखर आजाद, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस,मंगल पांडे, खुदीराम बोस,भगत सिंह,बाल गंगाधर तिलक,लाला लाजपतराय,अशफाक उल्लाह खान, वीरांगना रानी दुर्गावती,महारानी लक्ष्मीबाई एवं सैकड़ों शहीद महान वीरों की बलिदानियों का भारत है। हमें गर्व है कि हम भारत वासी हैं। स्कूल के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। किड्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूटशन इंग्लिश मीडियम स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में हो और एक अलग पहचान बनाये। कार्यक्रम का सफल संचालन अभय धृतलहरे संवाददाता समय दर्शन ने किया। स्कूल के डायरेक्टर आर के दास ने समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

   उक्त अवसर पर पत्रकार मनहरण सोनवानी, गौरीशंकर मानिकपुरी,तैलिक साहू समाज के पदाधिकारी लोकनाथ साव, चन्द्रमणि साव, विजय दास,स्कूल के प्राचार्य सुश्री भगवती जगत, नंदनी प्रधान बासमती जगत, उषा बीसी, हसीना बेगम, हेमा साव तन्नू निशा सबनम समस्त शिक्षिकायें, स्कूली बच्चे एवं पालकगण उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer