जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
*’’दायरा जादू बस्तर’’ सांस्कृतिक दल द्वारा दी जाएगी प्रस्तुतियां*
दंतेवाड़ा। आगामी विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर मुख्यालय के मेंढका डोबरा में अपरान्ह 12 बजे वृहद आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड ’’दायरा जादू बस्तर’’ द्वारा गीत प्रस्तुतियां दी जाएगी।