कविता बायो फर्टिलाइजर के एरिया मैनेजरो ने अपने खाद की जाँच करवाने की मांग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 7, 2024

कविता बायो फर्टिलाइजर के एरिया मैनेजरो ने अपने खाद की जाँच करवाने की मांग

 



*कम्पनी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के विरुध्य न्यायालय के सारण में जाने की बात कही


कांकेर/पखांजूर- कविता बायो फर्टिलाइजर एवं ग्रोबार इण्डिया बायो फर्तिलाय्जार के एरिया मैनेजरो ने अपने खाद की जाँच करवाने की मांग को लेकर आज पखांजूर पहुचे तथा कृषि अधिकारी सहित आदान बिक्रेता कृषि संघ के अध्यक्ष असीम पाल से मुलाकात कर उचित जाँच एवं झूठे आरोप लगाने के विरुध्य न्यायालय के सारण में जाने की बात कही  ! ज्ञात हो की कविता बायो फर्तिलाय्जार एवं ग्रोबार बायो फर्तिलाजर द्वारा पिछले कई वर्षो से परलकोट में उर्वरक की बिक्री की जा रही हैं मगर आज दिवस तक उनके द्वारा सप्लाई उर्वरको में समुद्री नमक होने का जिक्र नहीं हुआ क्षेत्र में अच्छे फसल उत्पादन को देखते हुए कंपनी की छबि को धूमिल करने की चेष्ठ अन्य कंपनी द्वारा किया जा रहा हैं ! कंपनी के एरिया मैनेजार रामवीर सिंग एवं सत्यव्रत सिंग ने कहा -  

 

कविता बायो फर्तिलाजर को संचालानाया कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्र./ई.-6/उर्व./पंजी./2022-23 /1267 अटल नगर दिनांक 17/01/2023 एवं ग्रोवर इण्डिया बायो फर्तिलायजर को पत्र क्र.ई.-6/उर्व./पंजी./2022-23 /95 अटल नगर,दिनांक 09/05/2023 को उर्वरक बिक्रय हेतु प्राधिकार पत्र जारी करने वावत आदेश किया गया था जिसमे प्रदेश में उर्वरक बिक्रय के लिए प्राधिकरण पत्र क्र.CGFLWS 23120 दिनांक 27/04/23 को जरी किया गया था तथा शर्त एवं उर्वरक नियंतरण आदेश 1985 का पालन करते हुए फार्म -j के साथ सरकारी लैब एवं NABL मान्यता प्राप्त लैबो का कवलिती टेस्ट रिपोर्ट उर्वरक शाखा में उपलब्ध करवाए जाने के बाद भी कंपनी की छवि को लगातार धूमिल करने की चेष्ठा की जा रही हैं जो पुनात गलत हैं 


वही परलकोट क्षेत्र के कृषि आदान बिक्रेता संघ के अध्यक्ष ने कहा लगातार क्षेत्र के किसानो को ठगा जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप हम सभी जागरूख होकर देख रेख कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में डुप्लीकेट खाद बिक्री ना हो ! कविता एवं ग्रोबार एक नमी कंपनी हैं जो कई सालो से क्षेत्र में उर्वरको का सप्लाई कर रहा हैं कोई भ्रमक जानकारी फैला रहा हैं की उर्वरक में समुद्री नमक हैं जबकि कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा जाँच करवाने दोनों कम्पनियों का उर्वरक लैब भेजा गया हैं जाँच रिपोर्ट आने से पहले शोशल मिडिया में गलत और झूठी जानकारी फैलाकर किसानो में भ्रम फैला रहा हैं उर्वरक स्तेमाल करने वाले कई किसान हैं जो आज कविता और ग्रोबार इण्डिया बायो फर्तिलाय्जार के खाद को जमीन में देकर अच्छी फसल का उत्पादन कर रहे हैं ! ऐसे झूठे अफवाओ का घोर निंदा करता है !      


आदेश के अनुशार दोनों कंपनिया द्वरा उर्वरको की बिक्री - 

1/ फास्फेट रीच ओर्गानिक मेनुर { PROM } - NP 0.4:10.4 


2- ओर्गानिक मेनुर -NPK 0.5 : 0.5:0.5 


3- पोटास देरिवेड फ्रॉम RHODOPHYTEST- K 20 % 


इस संम्बध में एन.आर.नेताम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पखांजूर ने कहा खाद में कोई समुद्री नमक या मिट्टी नहीं हैं जब तक जाँच रिपोर्ट ना अये !   हमारे द्वारा पिछले हप्ते कविता और ग्रोबार इण्बाडिया बायो फर्टिलाइजर के उर्वरको को लैबो में भेजा गया हैं अगर उर्वरक में समुद्री नमक की गलत जानकारी फैला रहा हैं तो यह गलत हैं ! जाँच रिपोटर के बाद दूध का दूध पानी का पानी होगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer