जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं अन्य समस्त विभागों के अधिकारियों की हुई बैठक
दंतेवाड़ा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार होता की अध्यक्षता में एवं परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री संतोष कुमार तिवारी तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री के. के. देवांगन की उपस्थिति में जिला न्यायालय दंतेवाड़ा में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं नगर पालिका, नगर पंचायत, बिजली विभाग, बीएसएनएल के अधिकारियों एवं समस्त बैंको के शाखा प्रबंधक की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आगामी 21 सितंबर को होने वाले नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने-अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किये जाने के निर्देश दिए गये। इसके अलावा न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं को न्यायालयों में लंबित दावा प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग कर प्रकरण का निराकरण राजीनामा के माध्यम से किये जाने, यथासमय पर अधिक से अधिक संख्या में, प्री-लिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुत किये जाने उनमें नोटिस तामिली एवं प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किये जाने हेतु कहा गया। बैठक में जिला न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार प्रधान, श्री दीपक कुमार देशलहरे, श्री शैलेश कुमार शर्मा, श्री शान्तनु कुमार देशलहरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डी.पी. सिंह दांगी, सचिव श्रीमती अपूर्वा दांगी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शांति प्रभु जैन, अध्यक्ष संघ के श्री हरि डेगल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.एन. ठाकुर, श्री के. के. अवस्थी, श्री राजेश भदौरिया, श्री एन.के साहू, श्री सुरेश श्रीवास्तव एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।