कनकबीरा चौकी में तहलाका मचाने के बाद अब सरसीवा पहुँचे सिंघम थाने दार भगवती प्रसाद कुर्रे
कनकबीरा चौकी में तहलाका मचाने के बाद अब सरसीवा पहुँचे सिंघम थाने दार भगवती प्रसाद कुर्रे छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कनकबीरा चौकी में तहलका मचाने के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसिवा पहुंच गये है मंगलवार को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक ने चार थाना प्रभारि दो उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है जिसमे सिंघम थाने दार भगवती प्रसाद कुर्रे की पोस्टिंग सरसींवा थाने में की गयी है थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे की छवि एक सिंघम थाने दार की है उन्होंने इसकी झलक कनकबीरा चौकी में भी दिखाई थी उनके कार्यकाल मे कनकबीरा चौकी छेत्र में क्राइम पर पुरी तरह से अंकुश लगा जिया था उनके इस छवि से अपराधियों में खौप नजर आता है सरसिवा सारंगढ़ 16 किलोमीटर की दूरी पर हैं वे इस छेत्र से पुरी तरह वाकिफ है इनके सरसींवा थाने पोस्टिंग होने की खबर से हि अपराधियों में हड़कंप मच गया है
सरसीवा थाने की कमान संभालते ही थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे एक्शन मोड में नजर आ रहे है। थाना प्रभारी ने एक साथ शराब के अवैध कारोबार करने वाले तीन शराब कोचियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया है ।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों पर अंकुश लगाने के निर्देशन में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के दिशा निर्देश में रविवार को हमराह स्टाफ के अवैध जुआ, शराब, सट्टा रेड कार्यवाही पर देहात रवाना हुआ था इस दौरान मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम मुडपार में आरोपी ठग्गु खटकर पिता आत्माराम खटकर उम्र 43 वर्ष साकिन मुडपार थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ छत्तीसगढ के पास से रेड कार्यवाही कर एक सफेद रंग के प्लास्टि थैला के अंदर 16 नग देशी प्लने शराब प्रत्येक में 180ml भरा हुआ कुल 2.880ml किमती 1600रू, दो हरे रंग के दो-दो लीटर क्षमता वाली स्प्राईट बाटल में भरा कुल 04 लीटर किमती 800रू कुल मात्रा 6.880 कुल किमती 2400रू एवं बिहारीलाल यादव पिता स्व. कच्छीराम यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम केडियारवार के घर आंगन से एक लाल रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन के अंदर 05 लीटर एवं दो हरा व एक सफेद रंग की दो-दो लीटर क्षमता वाली तीनो प्लास्टिक बाटल में 06 लीटर, कुल मात्रा 11 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 2200 रू तथा सोमवार को आरोपी सागर महिलाने पिता स्व. जीतराम महिलाने उम्र 19 वर्ष साकिन बिलासपुर को एक सफेद रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन के अंदर 05 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब भरा हुआ एवं एक पीला रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन के अंदर 05 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब भरा हुआ जुमला 10 लीटर कीमती 2000 रूपये कुल मात्रा 27 लीटर 880 एमएल मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब.एक्ट का घटना घटित करना पाये जाने तथा मामला अजमानतीय होने से मौके पर आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनो को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के दिशा निर्देश में प्रआर.धनेश्वर उरावं, रोहित लहरे, ओमप्रकाश साहू, अनिरूद्ध बैरागी, कन्हैया खुंटे आर0 मुनीराम अनंत, कुंजबिहारी निराला, प्रकाश भारद्वाज, शिवकुमार शांते का विशेष योगदान रहा है।
।रिपोर्टर क्रांति न्यूज़ के लिए हेमंत पटेल की रिपोर्ट लगातार खबरों के लिए बने रहिये रिपोर्टर क्रांति न्यूज़ पर